व्रत, त्यौहार, तिथि

वर्ष 2020 के मार्च माह की 25 तारीख यानि बुधवार को चैत्र शुक्ल पक्षप्रारंभ। इस दिन सूर्योदय सुबह 6 बजकर 26 मिनिट और सूर्यास्त शाम 06 बजकर 40 मिनिट पर होगा। यह दिन शक संवत 1942 एवं विक्रम संवत 2077 के तहत गणना किया जा रहा है। यह दिन चैत्र - अमान्त एवं पुरमान्त माह का फाल्गुन कहलाता है। इस दिन का नक्षत्र रेवती और योग ब्रह्म है। इस दिन का करण बव द्वितीय करण बालव है। इस दिन सूर्य में मीन राशि और चन्द्र में मीन राशि रहेगी। इस दिन प्रातः 12 बजकर 33 मिनिट से दोपहर 14 बजकर 04 मिनिट तक राहुकाल रहेगा।

Related Posts
COMMENTS

LEAVE A REPLY

Your Email Address Will Not Be Published